Ramgarh: कोयले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है. रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बांग्ला ईंट भट्ठा पर रात के अंधेरे में अवैध कोयले को लादा जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और उस ट्रक को जब्त किया. हालांकि इस दौरान तस्कर वहां से भागने में सफल रहे. पुलिस अब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा है कि मध्य रात्रि के बाद गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली की सरैया के प्रदीप महतो के बांग्ला ईंट भट्टे पर एक 10 चक्का ट्रक मौजूद है, जिस पर अवैध कोयले को लोड किया जा रहा है. पुलिस जब वहां पहुंची तो तस्कर पुलिस की लाइट देखकर भाग खड़े हुए. छानबीन के दौरान पता चला कि बीआर 02 के 9073 पर लगभग 10 टन अवैध कोयला लोड कर दिया गया था.
थाना प्रभारी ने अवैध कोयले की तस्करी के मामले में चार लोगों को नाम से अभियुक्त बनाया है. इनमें सरैया गांव निवासी प्रदीप महतो, पवन महतो, नरेश महतो और बरकाकाना निवासी और राकेश दुबे शामिल है. इन लोगों पर भारतीय न्याय संहिता और भारतीय वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस अवैध तस्करी में ट्रक मालिक और चालक की भी संलिप्तता है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि सरैया गांव के दामोदर नदी किनारे वन वन प्राधिकार क्षेत्र के प्लॉट नंबर 553 से कोयले का अवैध उत्खनन किया गया है. वहीं से मजदूरों के माध्यम से कोयला ईंट भट्ठे तक लाया गया और वहीं उसे स्टोर किया गया. उस स्टोर कोयले को तस्करी के लिए ट्रक पर लादा गया था. यह पूरा कारोबार प्रदीप महतो, पवन महतो और नरेश महतो की देखरेख में चलता है.