Triple Murder Jharkhand :साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधकोल गांव में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दो महिलाओं समेत तीन लोगों को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद, आरोपी खुद थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
जमीन के पट्टे को लेकर चल रहा था विवाद
घटना लगभग दोपहर 12 बजे की है, जब परिवार में जमीन के पट्टे को लेकर पहले से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, बज्जल हेंब्रम नामक युवक, जो मृतकों का रिश्ते में भतीजा है, ने अचानक अपने चाचा और दो अन्य महिला रिश्तेदारों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
मौके पर ही तीन की मौत
इस बर्बर हमले में 65 वर्षीय नाथनियाल हांसदा, 62 वर्षीय बड़की मुर्मू, और 90 वर्षीय वृद्धा नोहा बेसरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीनों शव खून से लथपथ हालत में पाए गए। यह घटना गांव में सनसनी का कारण बन गई और इलाके में भय का माहौल बन गया।
हत्या के बाद आत्मसमर्पण, पुलिस मौके पर
हत्या की वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद, आरोपी बज्जल हेंब्रम हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड के साथ स्वयं तालझारी थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राजमहल के एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज अस्पताल भेज दिया और घटनास्थल की घेराबंदी कर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, “तीन लोगों की हत्या हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के पीछे जमीन विवाद सामने आया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”