Ambedkar Jayanti/ जमशेदपुर : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में जेएलकेएम (पूर्वी) की ओर से एक प्रभावशाली बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की अगुवाई समाजसेवी रवि मुखी ने की, जो बारीडीह चौक से शुरू होकर साकची तक निकाली गई।
बड़ी संख्या में युवाओं और समाजसेवियों की भागीदारी ने इस रैली को विशेष बना दिया।रैली के दौरान प्रतिभागी हाथों में नीले झंडे और अंबेडकर जी के चित्र लिए हुए “जय भीम” के नारों के साथ सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को पूरे शहर में फैलाते नजर आए। इस आयोजन ने एकता, भाईचारे और प्रेरणा का वातावरण तैयार किया।

रवि मुखी और उनकी टीम ने अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विभिन्न बस्तियों में जाकर लोगों से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की।
स्थानीय निवासियों ने इस रैली की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज को जागरूक और एकजुट करने में सहायक होती हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने और उनके सपनों का भारत बनाने की शपथ ली।