Jamshedpur Accident: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोल चक्कर के समीप बोलेरो और होंडा सिटी कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।घटना के बाद बोलेरो बीच सड़क पर ही पलट गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार स्टेशन से रांची की ओर जा रहा था जबकि होंडा सिटी सवार टाटा स्टील के अधिकारी हैं जो ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान सर्किट हाउस गोल चक्कर के समीप दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल रहा। हालांकि घटना में बोलेरो सवार लोगों को हल्की-फुल्की छोटे जरूर आई है मगर किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। बताया जाता है कि बोलेरो में एक महिला भी सवार थी।