प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ बढ़ाने पर उपभोक्ता सरकारी कंपनी BSNL की सेवाओं का लाभ उठाने का फैसला कर रहे हैं। 10 दिनों से जमशेदपुर के बीएसएनएल एक्सचेंज में नए सिम खरीदने, अन्य कंपनी का सिम बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए लाइन लग रही हैं। प्रतिदिन 100 से 105 उपभोक्ता पहुंच रहे हैं। पहले यह आंकड़ा प्रतिदिन 10 से 12 था। निजी संचार कंपनियों ने अपने टैरिफ में 25 प्रतिशत तक वृद्धि की है। इस वृद्धि से प्रभावित जमशेदपुर, रांची, पलामू, बोकारो, धनबाद आदि क्षेत्रों से उपभोक्ता अपना सिम प्राइवेट कपंनियों के बजाय बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। सिम पोर्ट कराने वालों का कहना है वह सस्ता प्लान चाहते हैं। इसलिए अब बीएसएनएल की सेवाएं ही ठीक हैं। बीएसएनएल का 4जी भी लांच होने वाला है।
लोगों की जुबानी…
पहले JIO कंपनी का सिम प्रयोग करता था। प्लान महंगा होने के कारण मुझे अपना सिम BSNL में पोर्ट कराना पड़ रहा है। सिम को पोर्ट कराने के लिए Bistupur आया हूं। बीएसएनएल के प्लान अन्य कंपनियों से सस्ते भी हैं। – धर्मेन्द्र शर्मा, बागबेड़ा
सालों से एयरटेल के सिम का इस्तेमाल कर रहा था। अब कंपनी की ओर से प्लान मंहगा कर दी गई है। BSNL कंपनी का टैरिफ सबसे सस्ता है। अब सिम BSNL में पोर्ट करा रहा हूं। – राजन ठाकुर, बागबेड़ा
करीब 10 साल से जियो का सिम प्रयोग कर रहा हूं। प्लान महंगा होने के कारण अब जियो का सिम बंद करा दिया है। बीएसएनएल का नया सिम लिया है। बीएसएनएल के प्लान सस्ते हैं। – अभिजीत सिंह उर्फ निक्कू, बिस्तुपुर