Bhubaneswar : ओडिशा से एक बड़ी खबर आ रही है. पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का खजाना आज 14 जुलाई को दोपहर में खोला जायेगा. आखिरी बार 46 साल पहले खजाना 1978 में खोला गया था. राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को जानकारी दी कि रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष खोलने की प्रक्रिया रविवार से शुरू की जायेगी.
उच्च स्तरीय समिति के चेयरमैन बिश्वनाथ रथ के अनुसार रत्न भंडार शुभ समय में दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे के बीच खोला जाना है. मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख अरविंद पाढी ने जानकारी दी कि आज से पूर्व रत्न भंडार 1905, 1926 और 1978 में खोला गया था.
खबरों के अनुसार आंतरिक रत्न भंडार से अक्सर फुफकारने की आवाजें आती रहती हैं. मान्यता है कि सांपों का एक समूह भंडार में रखे रत्नों की रक्षा करता है. यह देखते हुए रत्न भंडार खोले जाने से पहले मंदिर समिति ने भुवनेश्वर से सांप पकड़ने में एक्सपर्ट दो व्यक्तियों को पुरी बुलाया है. साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी यहां तैनात रहेगी.