महिला का नाम रीना देवी है और वह कोडरमा की रहने वाली है। उसका कहना है कि उसकी जमीन उसी के रिश्तेदार ने हड़प ली है। अब वह अपनी बच्ची के साथ किराया पर रहने को मजबूर है। कई बार थाने में लिख कर दिया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सीएम के निर्देश के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अगले एक घंटे में इस महिला के साथ न्याय होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सचिवालय में एक महिला जमीन के मामले को लेकर रोती बिलखती पहुंच गई। सुरक्षा घेरे के बाहर फरियाद लगाते दिखने पर सीएम ने महिला को बुलाकर उसकी फरियाद सुनी। इसके बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद मंत्री हफीजुल हसन 1 घंटे में कार्रवाई की बात कह महिला को अपने कार्यालय ले गए। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन उसके रिश्तेदार ने हड़प ली है और वह अपनी बेटी के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। कल कैबिनेट की मीटिंग थी और महिला अपनी फरियाद लेकर वहां पहुंची।
महिला ने बताया कि उसके जेठ ने उसकी जमीन हड़प ली और मारपीट भी किया। प्रशासनिक अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली तो उसने मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया। महिला रीना देवी का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ फिलहाल किराए के मकान में रहती है। उसका कहना है कि अभी वह है तो पैसे कमाकर बेटी का भरण-पोषण कर रही है। लेकिन यदि उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो उसकी बेटी का क्या होगा। महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उम्मीद बंधी है कि न्याय मिलेगा
Jamshedpur: सोनारी में युवक की गोली मारकर हत्या, 10 साल पुराने मामले में निकाली गयी दुश्मनी
Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे के मैदान में एक युवक की गोली मारकर हत्या...