Tejashwi vs Chirag : बिहार की सियासत में इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। जमुई के चकाई में सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान पर तीखा हमला बोला।तेजस्वी ने चिराग के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल में “नौकरी के बदले जमीन” लिखवाई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, “हमने 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है। चिराग पासवान अगर साबित कर दें कि इनमें से किसी एक से भी हमने जमीन लिखवाई है, तो फिर वे बोलें।”तेजस्वी ने चिराग को चुनौती देते हुए कहा कि “20 महीने देने की बात करने से पहले ये बताएं कि खुद सांसद रहते जमुई में कितने दिन आए? आज तक तो अपना सांसद कार्यालय तक नहीं खोल पाए।”तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और अब झूठे आरोपों से गुमराह नहीं होने वाली। उन्होंने साफ कहा कि “हम कलम बांटते हैं, जमीन नहीं लिखवाते।”इस जुबानी हमले से बिहार की राजनीति में गर्मी और बढ़ गई है, खासकर चुनावी माहौल में जब सभी दल जनता को अपनी ओर खींचने में लगे हैं।
Jamshedpur building collapse : जमशेदपुर लक्ष्मी मेंशन में गिरी छत, बाल-बाल बचे कर्मचारी
Jamshedpur building collapse : बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित ‘लक्ष्मी मेंशन’ नामक बहुमंजिला जर्जर भवन एक बड़े हादसे को...