Tata Steel UISL: तेजी से घटते भूजल स्तर और अनियमित वर्षा के बीच, टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर में वर्षा जल संचयन प्रणाली की शुरुआत कर दी है। जुस्को स्कूल, सारनाथ तालाब, एसएनटीआई लाइब्रेरी जैसे कई संस्थानों में संरचनाएं बनाकर भूजल को रिचार्ज किया जा रहा है।
इन संरचनाओं से हर साल 20,000 क्यूबिक मीटर पानी जमीन में वापस जाता है।इस पहल से न केवल भूजल स्तर बढ़ रहा है बल्कि जल संकट से जूझ रहे शहरी क्षेत्रों को राहत मिल रही है।
इससे पानी के बिल घट रहे हैं, टैंकरों पर निर्भरता कम हो रही है और सामुदायिक आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। टाटा स्टील यूआईएसएल का यह प्रयास जमशेदपुर को भारत के जल-सुरक्षित शहरों की सूची में शामिल करने की दिशा में अहम कदम है।