Tata-Chaibasa Road Accident: झारखंड के टाटा-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना हेसल के पास स्थित छोटानागपुर कॉलेज के सामने हुई, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान, हाता जा रहे थे घर से
हादसे में मृतक की पहचान खकन महतो (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चाईबासा के जंबानी गांव के निवासी थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खकन महतो बाइक (JH05L-8576) से हाता जा रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप वैन (JH05BS-8886) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर ही मौत, लोग पहुंचे सहायता को
टक्कर इतनी भीषण थी कि खकन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने पहुंचकर की कार्रवाई, पिकअप वैन जब्त
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन को जब्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, चालक की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रक और निगरानी व्यवस्था की मांग की है।