Surendra Kumhar Seraikela: भाजपा जिला समिति सदस्य सत्येंद्र कुम्हार के पिता सुरेंद्र कुम्हार का हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। सूचना मिलते ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता—विजय महतो, दुलाल स्वासी, अश्विनी सिंह देव सहित अन्य ने उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
AITUC Rally: 10 वर्षों से सेवा देने वाले मजदूरों को अचानक बर्खास्त‚ AITUC ने आवाज उठाई
AITUC Rally: आज, 16 जुलाई 2025 को, टेल्को मजदूर यूनियन (AITUC) के बैनर तले बारिगोड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में एक...