सरायकेला :ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (ए आई यू टी यू सी) तथा ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (ए आई के के एम एस) द्वारा बिहार स्पोंज श्रमिक संगठन द्वारा चलाए जा रहे धरना को समर्थन दिया गया।
लड़ाई में साथ ओर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। आज धरना का पांचवा दिन चल रहा है।
धरना पर बैठे लोगो को संबोधित करते हुए एआईयूटीयूसी के झारखंड राज्य कमेटी सदस्य आशीष कुमार धर ने कहा की श्रमिक संगठन की मांगे जायज है।
आंदोलन को और तेज करना होगा तथा कानूनी लड़ाई भी लड़ना पड़ेगा,तभी चलकर हमारे हक अधिकार मिलेगा ।
हमारे मांगे:
1. कंपनी के स्थाई आदेशानुसार कंडिका 16 क के अनुसार मजदूरी का भुगतान करना होगा।
2. अगस्त 2013 कि 9 दिन का बकाया मजदूरी का भुगतान करना होगा।
3. 2013 के बोनस व एलटीए का भुगतान करना होगा।
4. पूर्व में कार्यरत स्थाई मजदूरों को पूर्ण योगदान दिनांक 17/12/2021 को श्रम अधीक्षक सरायकेला खरसावां की उपस्थिति में किए गए त्रिपक्षीय वार्ता का अनुपालन करना होगा।
5. कंपनी द्वारा प्रभावित गांव के ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता देना होगा।
धरना में सहयोग देने पहुंचे
आशुदेव महतो (जिला सचिव, एआईकेकेएमएस), लिली दास (एआईयूटीयूसी), अनंत कुमार महतो, हराधन महतो, धनपति गोप आदि लोग उपस्थित थे।