Students Celebrate Rakhi: जमशेदपुर के खासमहल क्षेत्र में स्थित संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्कूल प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लेकर संस्कृति और भाईचारे का उत्सव मनाया।
प्रकृति से प्रेम: पेड़ों को बांधी राखी
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि विद्यार्थियों ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश दिया। बच्चों ने यह दिखाया कि भाईचारे का यह पर्व केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं, बल्कि प्रकृति से भी हमारा संबंध भाई जैसा ही है।

राखी सेल: सेवा भाव का अनूठा प्रयास
विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित राखियों की एक विशेष ‘राखी सेल’ भी लगाई गई। इस सेल से प्राप्त धनराशि स्थानीय अनाथालय के बच्चों की सहायता के लिए समर्पित की गई। यह प्रयास छात्रों में सेवा और संवेदना की भावना को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और कविता जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जो भाईचारे, त्याग और एकता की भावना को उजागर कर रही थीं। स्कूल के शिक्षकगण और अभिभावक भी इस आयोजन में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते नज़र आए।
विद्यालय प्रशासन की सराहनीय पहल
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पारंपरिक पर्वों को मनाने का अवसर मिलता है, बल्कि समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक शिक्षा भी बच्चों को व्यवहारिक रूप से सिखाई जा सकती है। आयोजकों का मानना है कि इस आयोजन ने रक्षाबंधन के मूल उद्देश्य — रक्षा, प्रेम और सेवा — को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है।