Shriignite 2025 Fest: श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में आयोजित दो दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट ‘श्रीignite 2025’ का समापन शनिवार को गरिमामयी माहौल में हुआ।
इस कार्यक्रम में शहर के कई नामी स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी नवाचार, नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।फेस्ट के पहले दिन आइडियाथॉन 360, केस स्टडी और बिज़ क्विज़ जैसी प्रतियोगिताएं हुईं।

इनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज, रामकृष्णा मिशन, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, रिवर व्यू स्कूल, करीम सिटी कॉलेज और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे दिन की प्रतिस्पर्धाएं जैसे वर्चुअल बज़, एड वॉर, मॉडल मेकिंग, श्रीरिदम ग्रुप डांस और बैटल ऑफ बैंड्स ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इन सभी आयोजनों का मूल्यांकन विशिष्ट जजों की टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. दीपक शुक्ला, जमशेदपुरवाला आतिफ़ अ़बीब, आरजे अभय, जय मुखी, हरीश मुखी, उपेन्द्र दीप और सुमन सिंह शामिल थे।
मंच संचालन की जिम्मेदारी सुषोभित चौबे, सिमरन, श्रीधर, तानिया रियात और इप्सिता ने कुशलतापूर्वक निभाई। फेस्ट का समापन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।’श्रीignite 2025′ के माध्यम से विश्वविद्यालय ने यह संदेश दिया कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का समग्र विकास भी उसकी प्राथमिकता है।