Shibu Soren Remembered: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय अस्मिता के प्रतीक श्री शिबू सोरेन उर्फ ‘दिशोम गुरु’ की स्मृति में आज आर.एम.एस. हाई स्कूल, खुटाडीह में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा एक भावुक क्षणों से भरा आयोजन रहा, जिसमें विद्यालय परिवार ने नेता के अविस्मरणीय योगदानों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
नेतृत्व की विरासत को किया याद
शोक सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने शिबू सोरेन को सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक जननायक के रूप में याद किया, जिन्होंने आदिवासी अधिकारों की लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। कार्यक्रम की शुरुआत शांति प्रार्थना से हुई, इसके उपरांत एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिक्षकों और कर्मचारियों की सहभागिता
इस श्रद्धांजलि सभा में आर.एम.एस. हाई स्कूल, खुटाडीह की प्राचार्या डॉ. परिणीता शुक्ला और आर.एम.एस. हाई स्कूल, बालिचेला की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पुष्प अर्पित कर भावभीनी विदाई दी।
समिति की सह-सचिव ने भी दी श्रद्धांजलि
आर.एम.एस. समिति की सह-सचिव श्रीमती वंदना जैन ने भी सभा में भाग लेकर दिशोम गुरु के जीवन-दर्शन और संघर्षों को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
आस्था और सम्मान का प्रतीक रही सभा
सभा के दौरान वातावरण शांति और सम्मान से परिपूर्ण रहा। फूलों और मौन के माध्यम से दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थितजनों ने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्षशील रहा और उनकी विचारधारा आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी।
संस्था की ओर से श्रद्धांजलि
यह कार्यक्रम आर.एम.एस. हाई स्कूल, खुटाडीह द्वारा आयोजित किया गया और समस्त विद्यालय परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।