शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. राजकुमार हिरानी के अब तक के निर्देशन इतिहास को देखें तो पता चलता है कि उनकी फिल्में अधिकतर सामाजिक मुद्दों को लेकर होती हैं। खासकर समाज की कुरीतियों या मान्यताओं को चुनौती देने वाली। इसी कड़ी में डंकी के भी सामाजिक मुद्दे की फिल्म होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
क्या है Dunki Route ?
Dunki एक पंजाबी मुहावरे से बना है जिसका अर्थ है “एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना।” आसान शब्दों में कहें तो जब लोगों को अलग अलग देशों में रुकते- रुकाते हुए अवैध तरीके से बाहरी मुल्कों में भेजा जाता है तो उसे डंकी रूट कहते हैं। यह एक पंजाबी टर्म है जिसका अर्थ यह है कि कूद कर, फांद कर, फुदक कर एक जगह से दूसरी जगह जाना। यह अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोप जैसे देशों तक पहुंचने के लिए कई लाख भारतीयों द्वारा अपनाया जाने वाला एक खतरनाक आव्रजन मार्ग है।
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच भारत से लगभग 42,000 प्रवासियों ने अवैध रूप से दक्षिणी सीमा पार की है। नवंबर 2022 से, लगभग 97,000 भारतीयों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की है और अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया है। जहां पंजाब के युवा ज्यादातर कनाडा जाते हैं, वहीं हरियाणा के युवाओं की मुख्य डेस्टिनेशन अमेरिका होता है।
अवैध रास्ता न केवल जोखिम के लिहाज से बल्कि आर्थिक रूप से भी महंगा साबित होता है। अमेरिका में एक डंकी ट्रिप की लागत 15-40 लाख रुपये के बीच होती है और 70 लाख रुपये तक जा सकती है। पैसा जितना ज्यादा होगा, यात्रा में परेशानी उतनी ही कम होगी। पुर्तगाल के लिए यह लगभग 15 लाख रुपये, जर्मनी के लिए 25 लाख रुपये और अमेरिका के लिए 45 लाख रुपये है।
डंकी’ की स्टारकास्ट
बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में हैं। यह राजू और शाहरुख खान की पहली फिल्म है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
कैसी है फिल्म की कहानी
वहीं मूवी हब नास के एक अकाउंट ने ट्विटर पर ‘डंकी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है। रिव्यू में लिखा गया है, ‘इनसाइडर रिपोर्ट्स: डंकी 5 स्टार। ये फिल्म राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टरपीस है। जिस तरह से राज सर ने इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा में किसी ने पहले कभी नहीं देखा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग की है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में फिल्म डंकी से लंदन की जर्नी के बारे में कहानी है। यह आपको कैरेक्टर और कहानी, कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती के साथ बहुत गहराई से जोड़ता है। वहीं सेकंड पार्ट में असली कहानी है जहां ये आपको रुला देगी। यह भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक होगी।’ बता दें कि इस न्यूज़ पोर्टल ने बताया है कि दो दिन पहले इंडिया में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ‘डंकी’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। रिव्यू की ये रिपोर्ट देश के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक ने दी हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41