Seraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड में छापेमारी कर दो युवकों को 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य लगभग ₹6 लख रुपए आंकी गयी है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों का नाम मोहम्मद सारिक और सरताज अंसारी है. पुलिस ने उनके पास से एक वनप्लस स्क्रीन टच मोबाइल, एक नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल और एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि क्षेत्र में ब्राउन शुगर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में काफी कमी आई है, बावजूद इसके चोरी- छिपे तस्कर इसके कारोबार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में सूचना मिली कि मुस्लिम बस्ती एच रोड में दो युवक चोरी- छिपे ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने पहुंचे हैं. जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि जेल में बंद ब्राउन शुगर कारोबारी सद्दाम खान के खाने एवं धमकी देने के कारण इनके द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री की जा रही थी इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
समीर सवैया (एसडीपीओ)
Weather: झारखंड में हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड, 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
Ranchi: झारखंड में इस साल हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट भी किया...