Seraikela : सरायकेला जिले के आरआईटी थाना में पदस्थापित ASI शुभंकर अब अपने थाना प्रभारी, जिले के एसपी, डीआईजी और डीजीपी के खिलाफ न्यायालय जाएगा, एक साल से छुट्टी नहीं मिलने से है परेशान। ASI ने किया DGP, डीआईजी और एसपी के खिलाफ कोर्ट केस करने का ऐलान, मांगी 3 दिन की छुट्टी। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ASI (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक) ने डीजीपी, एसपी और डीआईजी के खिलाफ कोर्ट में केस करने के लिए तीन दिन की छुट्टी मांगी है, इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक छुट्टी का आवेदन देने वाले ASI का नाम शुभंकर कुमार है, वह आरआईटी थाना में पदस्थ है, शुभंकर ने वरिष्ठ अधिकारियों पर शोषण और मनमाने रवैये का आरोप लगाया है। ASI का आरोप है कि उसने जरूरी काम को लेकर छुट्टी मांगी थी, जिसे अप्रूव नहीं किया गया। इसलिए उसने अब अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट केस करने का फैसला लिया है।