Seraikela : सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत बडडीह गांव के समीप शुक्रवार देर रात अपराधियों ने यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सह पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की गोली मारकर हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू सरदार को सात गोली मारी गई है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इसकी सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोनू गंजिया में आयोजित शादी पार्टी में गये थे. रात करीब 11:30 बजे घर वापस लौटते समय बडडीह गांव स्कूल के पास ही पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
Big Breaking News: हाईकोर्ट ने JSSC-CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर लगाई रोक
Ranchi: हाईकोर्ट में आज मंगलवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी सीजीएल) परीक्षा पेपर लीक मामले की...