Seraikela: जमशेदपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायकेला अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता की लिपिक स्वागता नंदा को 8 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. जिसके बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है. फिलहाल एसीबी की टीम स्वागत नंदा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सिंह सोय द्वारा एएसीबी को शिकायत की गई थी, कि लिपिक स्वागता नंदा द्वारा म्यूटेशन के नाम पर घूस मांगी जा रही है. जिसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को लिपिक को रंगे हाथ धर दबोचा.