Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भादुडीह पंचायत के धातकीडीह बाबुनडीह सीमा पर प्रशासन द्वारा पूर्व में बंद कराए गए पत्थर खदान से आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा चोरी छुपे अवैध तरीके से पत्थर खनन किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है. सवाल यह उठ रहा है कि जिल खादान को जिले के पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने बंद किया था, उसी खदान के आखिरकार किसके शह पर इतने बड़ने पैमाने पर अवैध खनन का खेल चल रहा था. इस बीच जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति और चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी सुभ्रा रानी के औचक छापेमारी में कई बातें खुलकर सामने आ रही है, जिससे माना जा रहा है कि मामला करोड़ों रुपये के राजस्व की चोरी का हो सकता है. यहां बता दें कि इस छापेमारी में खदान में लगे मशीनों को भी जब्त करने की बात सामने आ रही है. फिर इस बंद पड़े खदान में किस तरह से अवैध खनन होता था.
जानकार बताते हैं कि यह खदान लगभग 200 से 300 फुट चौड़ाई में फैला हुआ है. साथ ही, 60 से 70 फुट गढ्ढे में बना हुआ है. यहां से रोजाना 40-50 हाईवा ट्रक से पत्थर लोड होकर अंचल कार्यालय होते हुए पाटा टोल टैक्स नाका से गुजरते हुये भादुडीह, हारोडीह में आजूस नेता हरेलाल महतो के क्रशर मशीन पर पहुंचता है. इस पूरे मामले में ग्रामीणों का कहना है कि कोई प्रधानमंत्री आवास पर एक ट्रैक्टर बालू लोड करके लाता है तो पुलिस, अंचल अधिकारी और यहां तक कि जिला खनन पदाधिकारी ट्रैक्टर को जप्त कर मामला दर्ज करते हैं. वहीं प्रशासन के नाक के नीचे इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन यहां होते आ रहा है. फिर भी प्रशासन अब तक मौन साधे रहा, जबकि इस अवैध धंधे से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. साथ ही रेलवे लाइन पर भी असर पड़ सकता है. इधर, सरायकेला-खरसावां जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने फोन पर बताया कि इस अवैध खनन के मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अब देखना है कि अवैध खनन का यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है ?
जानकारों की मानें तो आजसू नेता हरेलाल महतो के पत्थर खनन से जुड़ी पांच कंपनियों में दो का लीज लैप्स हो चुका है. जिन कंपनियों का लीज लैप्स हो चुका है उसमें भादुडीह स्थित दो कंपनी है. एक का नाम हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है, वहीं दूसरी कंपनी श्री हरेलाल महतो नाम से है. इन कंपनियों में भी चोरी छिपे अवैध खनन के मामले से इंकार नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नाम से तीन कंपनियों में एक कंपनी उगमा में, दूसरी कंपनी मौजा काटिया और रूडिया और एक अन्य कंपनी भादुडीह में भी है, जो चालू हालत में बताए जाते हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41