Semi-Nude Protest: झारखंड की राजधानी रांची स्थित Heavy Engineering Corporation (HEC) मुख्यालय में सोमवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब HEC संघर्ष मोर्चा से जुड़े दर्जनों आउटसोर्स कर्मचारी अर्धनग्न होकर प्रदर्शन पर उतर आए। इस अनोखे प्रदर्शन ने न केवल प्रशासन बल्कि आम जनता का भी ध्यान खींचा। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी—बिना किसी नोटिस या वैकल्पिक व्यवस्था के निकाले गए श्रमिकों को कंपनी में फिर से बहाल किया जाए।
प्रतीकात्मक विरोध के जरिए जताया गया दर्द
अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना कोई सामान्य विरोध नहीं था, बल्कि एक प्रतीकात्मक संदेश था। प्रदर्शनकारियों ने इसे “अपमान और उपेक्षा के खिलाफ आखिरी हथियार” बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वर्षों तक सेवा देने के बाद उन्हें अचानक बाहर का रास्ता दिखा देना, उनके अस्तित्व पर हमला है। “आउटसोर्सिंग बाहर जाओ” और “हमारे हक़ की नौकरी वापस दो” जैसे नारों से परिसर गूंजता रहा।
प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारियों ने HEC प्रबंधन पर मनमानी और संवेदनहीन रवैये का आरोप लगाया। उनके अनुसार, कंपनी के प्रति निष्ठावान रहे श्रमिकों को न तो कोई पूर्व चेतावनी दी गई, न ही वैकल्पिक नौकरी का प्रस्ताव। यह व्यवहार, उनका कहना है, “मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्री” के गौरव को कलंकित करता है।
शांति से रहा प्रदर्शन‚ लेकिन चेतावनी जारी
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। फिर भी आंदोलनकारियों ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन आने वाले दिनों में और उग्र रूप ले सकता है।
प्रबंधन की चुप्पी बनी चिंता का विषय
प्रदर्शन के बावजूद HEC प्रबंधन की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह चुप्पी श्रमिकों में और अधिक असंतोष पैदा कर रही है। संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक न्याय नहीं मिलता।