Saraikela accident: टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गुड़मा के सामने सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. यहां एक बाइक पर सवार तीन लोगों को उसी दिशा से जा रही कार ने जोरदार धक्का मारा. कार के धक्के से बाइक सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए. इनमें एक व्यक्ति को अधिक चोट लगी है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
वहीं बाइक को धक्का मारने के बाद कार कुछ दूर जाकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में घुस गया.बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र के लेंगडीह सिदडीह के रहने वाले हैं. तीनों व्यक्ति नागास्त्रम साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में यह दुर्घटना घटी. बताया गया कि कार में भी तीन व्यक्ति सवार थे. तीनों व्यक्ति नशे में धुत थे. बाइक को टक्कर मारने के बाद एयर बैग खुल गया, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. दुर्घटना के बाद कार सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे. इनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर वापस दुर्घटना स्थल पर ले आए. इसके बाद इसकी सूचना इचागढ़ थाना के पुलिस को दिया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार एक व्यक्ति भागने में सफल दुर्घटना में घायल हुए लोगों को लेकर जब चौका थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची तब चांडिल अस्पताल में ना चिकित्सक थे ना कोई स्वास्थ्यकर्मी. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल पहुंचाया. अस्पताल में 10 मिनट तक ना कोई चिकित्सक नजर आए और ना चिकित्सा कर्मी इस दौरान किसी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक और अन्य चिकित्सा कर्मी पहुंचे. चिकित्सकों के आने के बाद घायलों का इलाज शुरू किया गया.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।