Sakchi Parking Loot: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में स्थित टीवीएस शोरूम के समीप शनिवार रात लगभग 9 बजे एक चोरी की वारदात सामने आई। गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी की मेघा नामक महिला अपनी-अपनी कार लेकर पास के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गए थे। उन्होंने अपनी गाड़ियां शो रूम के सामने पार्किंग में पास-पास खड़ी की थीं।
चोरी की वारदात के बाद हड़कंप
इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर दोनों कारों के शीशे तोड़ दिए और अंदर रखे सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जब शॉपिंग कर लौटे वाहन मालिकों ने गाड़ियों की हालत देखी, तो मौके पर हड़कंप मच गया और आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची‚ एक पार्किंग कर्मी हिरासत में
सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने लोगों को शांत किया और जांच के सिलसिले में पार्किंग में तैनात एक कर्मी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
चोरी गया सामान और नकद रकम
मेघा ने पुलिस को बताया कि उनकी कार में कई जरूरी कागजात और व्यक्तिगत सामान मौजूद था, जो अब गायब हैं। वहीं प्रशांत सुमन ने अपने वाहन से नकद रुपए और नए कपड़ों की चोरी होने की बात कही है। दोनों पीड़ितों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस‚ CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने मौके पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की जा सके। थानेदार ने बताया कि चोरी की यह वारदात सुनियोजित प्रतीत होती है और इसमें स्थानीय जानकारी रखने वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं।