तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) की तरफ से ग्रुप-4 की 6,244 रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 30 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 रात 11:55 बजे तक है। आवेदन सुधार करने की विंडो 04 मार्च से 06 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। जबकि परीक्षा का एडमिट मई 2024 के महीने में जारी किए जाएंगे।
टीएनपीएससी परीक्षा 09 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होता है। टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा हर साल तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा ग्राम प्रशासनिक अधिकारी,कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ कार्यकारी, वन रक्षक, वन चौकीदार, टाइपिस्ट, निजी सहायक, निजी सचिव, स्टेनो टाइपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट सह टेलीफोन ऑपरेटर, मिल्क रिकॉर्डर, ग्रेड 3, प्रयोगशाला सहायक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
टीएनपीएससी ग्रुप-4 पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को तमिल भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना भी आवश्यक होगा। न्यूनतम सामान्य शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक विद्यालय में उत्तीर्ण होना जरूरी है। तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में कॉलेज पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता के साथ लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा, या तमिलनाडु के माध्यमिक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्तीर्ण होना।
TNPSC Recruitment ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
• होमपेज पर टीएनपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
• विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें
• आवेदन पत्र सबमिट करें और इसे डाउनलोड करें।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41