Ranchi: विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अब 23 नवंबर को पंडरा बाजार समिति में वोटों की काउंटिंग होना है. इस दिन विभिन्न प्रत्याशियों और उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे. चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी और उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ और वाहनों का आना-जाना होगा. इसे लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. वहीं दूसरी तरफ काउंटिंग केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है
रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा केंद्रीय बलों के जिम्मे है, जहां केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा. मिडिल कॉरिडोर की सुरक्षा झारखंड पुलिस की ईको कंपनी संभाल रही है. जबकि आउटर कॉरिडोर पर जिला पुलिस तैनात है. स्ट्रांग रूम के भीतर और बाहर 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बाहरी हिस्सों में पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग सुनिश्चित की गई है. मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकारियों को तीन स्तरों पर हस्ताक्षर करने होंगे.
23 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
– सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहक ऑटो ई-रिक्शा,बस का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. इसके अलावा दोपहर दो बजे से रात के नौ बजे तक शहर में छोटे, बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा.
– सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटॉड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो ई-रिक्शा, बस पिस्का मोड से बाएं मुड़कर कटहल मोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. इसके अलावा तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले ऑटो,ई-रिक्शा,बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.
– न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश और बाहर जाने के लिए कम से कम करें आवश्यकतानुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को कम समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है.