Ranchi sand mafia: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर बालू माफिया के दुस्साहस का गवाह बनी। शनिवार रात करीब 8 बजे नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरोल इलाके में अवैध बालू खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थाना प्रभारी पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। माफियाओं ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मारी, जिससे थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को तुरंत ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस प्रशासन ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हमला संगठित बालू माफिया गिरोह द्वारा किया गया है, जो लंबे समय से इलाके में अवैध खनन में लिप्त है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।