Ranchi liquor News:रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शराब तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 4 अप्रैल 2024 को विशेष जांच अभियान “सतर्क” के तहत की गई, जिसमें आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
अभियान के दौरान एक युवक संदिग्ध रूप से प्लेटफार्म पर घूमता हुआ पाया गया। तलाशी लेने पर उसके दो बैग – एक काले और एक गुलाबी रंग के – से कुल 16 बोतलें रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की बरामद हुईं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 11,800 रुपये आँकी गई है।
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान विशाल कुमार (उम्र 24 वर्ष), निवासी जोहार नगर, थाना फुसरो, जिला बोकारो के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह बिना किसी वैध परमिट के ये शराब की बोतलें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा था।
पकड़े गए युवक और जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक कमल दास और अन्य स्टाफ सदस्य जैसे अरुण कुमार, नितेश कुमार, आर.के. सिंह और प्रदीप कुमार शामिल रहे।