Ranchi: जमीन से जुड़े विवाद को लेकर जब हत्या का दौर राजधानी रांची में चलने लगा तो फिर पुलिस की नींद खुली.पुलिस ने जमीन के धंधे में शामिल भूमि माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सभी जमीन दलाल और भूमि माफिया की जानकारी रखनी शुरू कर दी है.साथ ही जो फर्जी तरीके से जमीन की खरीद बिक्री करते हैं या कराते हैं,उन्हें पकड़ा भी जा रहा है.
जानिए रांची पुलिस ने किसे पकड़ा है
ताजा जानकारी के अनुसार 15 में आदिवासी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने वाले भूमि माफिया को पुलिस ने पकड़ा है.इस व्यक्ति ने दर्जनों लोगों को फर्जी तरीके से आदिवासी भूमि बेचकर पैसा कमाया है. इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी थी. शिकायत के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने लाल संजय नाथ शाहदेव को गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर आरोप है कि यह फर्जी तरीके से खासतौर पर आदिवासी जमीन को रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारियों के साथ मिली भगत कर रजिस्ट्री कराते थे. कोतवाली डीएसपी के अनुसार ऐसे कई अन्य भूमि माफिया को जल्द पकड़ा जाएगा जो इस तरह के फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद बिक्री करवाते हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41