Ranchi Human Trafficking: रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 9 लड़कियां रेस्क्यू, 3 तस्कर गिरफ्तार
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानव तस्करी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 9 युवतियों को बचाया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई RPF कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में “ऑपरेशन AAHT” (Action Against Human Trafficking) के तहत अंजाम दी गई।

फुटओवर ब्रिज के पास पकड़ी गई संदिग्ध भीड़
घटना शुक्रवार शाम की है, जब RPF की एक विशेष टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित फुटओवर ब्रिज के पास 9 लड़कियों और 2 पुरुषों को संदिग्ध हालत में देखा। उनसे पूछताछ करने पर जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिले, तो सभी को RPF पोस्ट लाया गया।

पूछताछ में खुला तस्करी का राज
गहन पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तीन लोगों की पहचान श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रंधीर कर्माली के रूप में हुई, जो इन लड़कियों को तमिलनाडु में काम दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये तस्कर प्रत्येक लड़की से ₹2000 से ₹3000 तक की रकम कमीशन के तौर पर वसूलते थे, और आगे चलकर प्रति दिन ₹20 की दर से हर लड़की से आय प्राप्त करते थे।
किसी के पास नहीं थे वैध दस्तावेज
RPF की जांच में यह भी सामने आया कि लड़कियों के पास बाहर ले जाने के लिए कोई वैध पहचान पत्र या ट्रैवल दस्तावेज नहीं थे। यह साफ संकेत था कि लड़कियों को जबरन या छलपूर्वक ले जाया जा रहा था।

आरपीएफ की सतर्कता से बची कई ज़िंदगियां
इस पूरे अभियान को RPF की सजगता और ऑपरेशन AAHT की सफलता माना जा रहा है, जिसके जरिए एक संभावित अंतरराज्यीय मानव तस्करी नेटवर्क को समय रहते रोका जा सका। फिलहाल तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लड़कियों को महिला संरक्षण गृह भेजा गया
बचाई गई सभी लड़कियों को उचित काउंसलिंग और देखरेख के लिए स्थानीय महिला संरक्षण गृह भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और RPF अन्य संभावित नेटवर्क या सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।