Ranchi: कोल्हान के टोंटों थाना क्षेत्र के तुंबाहाका और सरोजम बुरु गांव के पास IED ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए. वहीं एक कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर के शहीद होने की खबर आई है. हालांकि घायल दो जवानों को रांची के मेडिका अस्पताल ले आय़ा गया है. फिलहाल सभी जवानों को अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा है. जहां डॉक्टरों के दिशा निर्देश में उनका इलाज किया जाएगा.
आईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद
बता दे कि सुबह सुरक्षा बल के जवान नक्सली दस्ते की सूचना होने पर अभियान पर निकले थे. इसी दौरान तुंबाहाका और सरोजम बुरु गांव के पास IED ब्लास्ट हुआ और इसकी चपेट में दो जवान आगए. इसमें एक की शहादत भी हो हई. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची एयरपोर्ट लाया गया. कोल्हान के जंगल से एयरलिफ्ट कर सभी घायल को रांची के खेलगाँव लाया गया जहां से फिर ग्रीन कॉरीडोर बना कर मेडिका में भर्ती कराया गया है.
लगातार जारी है सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष
झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. सुरक्षाबलों के तरफ से उग्रवादियों पर लगातार कारवाई की जा रही है. इस सिलसिले में नक्सलियों के ख़िलाफ चाईबासा के जंगलों मे ऑपरेशन बीते काफी वक्त से जारी है. इस दौरान 13 सितंबर को कोल्हान के वन क्षेत्र में भाकपा माओवादी द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में ट्रैक्टर के खलासी की मौत. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि 19 सितंबर को गोईलकेरा थाना औऱ 26 सितंबर को टोंटो थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम बरामद किया था. जिसके बाद आज सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवान आईडी की चपेट में आ गए.