Ranchi: झारखंड पुलिस मुख्यालाय में आज एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद दो जवानों के परिजनों को आर्थित सहायता प्रदान की है.
दरअसल चाईबासा में जारी नक्सल अभियान में 14 अगस्त 2023 को नक्सलियों के साथ मुठभेड में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी और आरक्षी गौतम शहीद हुए थे. ऐसे मे शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए झारखंड पुलिस औऱ स्टेट बैंक ऑप इंडिया ने संयुक्त रुप से शहित अमित कुमार तिवारी के परिजनों को 25 लाख और आरक्षी गौतम के परिजनों को 15 लाख का चेक दिया गया.
आपकों बता दें कि पिछले दिनों झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच एक एमओयू हुआ था. जिसके तहत ही ये राशि झारखंड जगुआर के जवानों को परिजनों को दी गई. इस दौरान DGP अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार की तरफ से दिवंगत अमित तिवारी को अबतक 1 करोड़ 78 लाख की राशि दी जा चुकी है. तो वहीं शहीद आरक्षी गौतम के परिजनों को 1 करोड़ 63 लाख की राशि दी गई है.इस दौरान डीजीपी ने कहा कि चाईबासा मे भले ही नक्सलियों के द्वारा भी लगातार प्रतिरोध किया जा रहा हो. लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद भी सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन कम नहीं होगा औऱ नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान डीजीपी ने कहा कि चाईबासा मे भले ही नक्सलियों के द्वारा भी लगातार प्रतिरोध किया जा रहा हो. लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद भी सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन कम नहीं होगा औऱ नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41