Ramgarh crime News\रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने एक बार फिर संगठित अपराध की वापसी के संकेत दिए हैं। बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने रेलवे साइडिंग पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। माना जा रहा है कि यह फायरिंग ‘लेवी’ वसूली को लेकर की गई।
घटना के दो घंटे बाद सोशल मीडिया पर ‘AZAD SIRKAR’ नामक फेसबुक प्रोफाइल से अमन गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली और यह चेतावनी दी कि बिना ‘सेटलमेंट’ के कोई काम नहीं होना चाहिए। इस पोस्ट में मजदूरों से अपील भी की गई कि काम शुरू करने से पहले गैंग से जानकारी लें।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर जल्द खुलासा किए जाने की बात कही है।