Ramgarh coal accident: झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित सीसीएल के करमा प्रोजेक्ट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अवैध खनन के दौरान कोयला धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।यह घटना रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण अवैध रूप से कोयला निकालने पहुंचे थे, तभी अचानक चाल धंस गई और कई लोग उसके मलबे में दब गए।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीन शवों को निकाल कर वहां से फरार हो गए। एक शव को मौके पर रखकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।घटनास्थल पर कुजू पुलिस और सीसीएल के अधिकारी मौजूद हैं और जांच जारी है। इस हादसे ने अवैध खनन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jamshedpur Devotional Fest:सहस्रघट जलाभिषेक के साथ भक्ति का सैलाब‚ काशीडीह मंदिर में उमड़ा जनसागर
Jamshedpur Devotional Fest:श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, काशीडीह (14 नंबर लाइन, भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में रविवार को एक विशेष...