Rajnagar Road Tragedy: राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ा कोचा मोड़ के पास रविवार तड़के लगभग 3:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। बाइक पर सवार तीन युवकों की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
चाईबासा से टाटा लौटते समय हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक चाईबासा से टाटा की ओर जा रहे थे। लकड़ा कोचा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक वहीं गिर पड़े, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दुर्घटना की खबर मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक मृतक की पहचान‚ दो अज्ञात
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान लखन कुमार के रूप में हुई है, जो आधार कार्ड के अनुसार बारीडीह बागुनहातु आदर्श नगर (जमशेदपुर) का निवासी था। बाकी दो मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों की खोज और घटना की जांच में जुटी हुई है।