Illegal liquor: सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार आज अवैध शराब के विनिर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध गालूडीह के ग्राम काशपानी एवं केसरपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में काशपानी के जंगलों में संचालित कुल तीन अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त किया गया ।

इन अवैध शराब की भट्ठियों से कुल 120 लीटर अवैध चुलाई शराब तथा शराब बनाने हेतु जावा महुआ कुल 1200 किलोग्राम बरामद किया गया। साथ हीं, ग्राम: केसरपर में अवैध शराब की बिक्री की आसूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिल पात्र के दुकान पर छापेमारी कर दुकान से झारखण्ड राज्य में प्रतिबंधित शराब King’s Gold की पाँच पेटियां तथा Sterling Reserve -375ml का करीब दर्जन बोतल शराब सहित कुल 49.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया एवं अभियुक्त अनिल पात्र को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

अवैध चुलाई शराब विनिर्माण में संलिप्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही