Radio Visit: जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 2025 बैच के छात्रों ने मंगलवार को शहर के लोकप्रिय रेडियो स्टेशन रेडियो धूम 104.8 FM का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को रेडियो प्रोडक्शन, प्रसारण तकनीक और मीडिया संचालन की बारीकियों से अवगत कराना था।
आरजे श्वेता ने दी तकनीकी जानकारी
भ्रमण के दौरान छात्रों ने झारखंड की लोकप्रिय आरजे श्वेता से बातचीत की और रेडियो उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल पूछे। आरजे श्वेता ने रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और ऑन-एयर प्रक्रियाओं की कार्यप्रणाली समझाई। उन्होंने लाइव डेमो के जरिए स्टूडियो तकनीक, वॉइस मॉड्यूलेशन और कंटेंट प्रेजेंटेशन के महत्व को विस्तार से बताया।

वरिष्ठ प्रबंधकों से मुलाकात और अनुभव साझा
छात्रों की मुलाकात रेडियो धूम के सीनियर मैनेजर बुलंद इकबाल खान और डिप्टी मैनेजर अखिलेश प्रसाद से भी हुई। दोनों अधिकारियों ने रेडियो इंडस्ट्री के कार्यप्रणाली, टीम वर्क और मीडिया मैनेजमेंट के अनुभव साझा किए।
रिकॉर्डिंग में सक्रिय भागीदारी
छात्रों ने मौके पर कई रिकॉर्डिंग गतिविधियों में हिस्सा लिया और आधुनिक रेडियो उपकरणों के इस्तेमाल का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। विजिट के दौरान उनका उत्साह और एकाग्रता साफ झलक रही थी।
शैक्षणिक महत्व पर शिक्षकों की राय
इस भ्रमण में विभागाध्यक्ष (प्रभारी) संजय भारती, सहायक प्राध्यापक नर्मदेश चंद्र पाठक और अमित मिश्रा भी साथ मौजूद रहे। उन्होंने इस विजिट को छात्रों के लिए मीडिया जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझने का बेहतरीन अवसर बताया।