जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत पर भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मंडलों में आभार यात्रा निकालेगी. आभार यात्रा का शुभारंभ गोलमुरी मंडल क्षेत्र से सुबह 10 बजे होगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी. आभार यात्रा में विधायक पूर्णिमा साहू जनता के विश्वास और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त कर आशीर्वाद लेंगी. यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने और इसे सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सोमवार को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गयी. बैठक के दौरान विभिन्न मंडलों में नियुक्त प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे. मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आभार यात्रा को मंडल क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर मंथन किया गया.
Hul Diwas rally : हूल दिवस पर झारखंड आदिवासी युवा संगठन की बाइक रैली, शहीदों को श्रद्धांजलि
Hul Diwas rally : हूल दिवस के अवसर पर झारखंड आदिवासी युवा संगठन द्वारा सोमवार को एक भव्य मोटरसाइकिल रैली...