Damaged Panchayat building: चांडिल अनुमंडल के कुकरू प्रखंड अंतर्गत परगामा पंचायत भवन की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है। भवन की ऊपरी मंजिल की छत ढहने की कगार पर है, और इसकी जर्जर हालत तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है। बरसात के मौसम में हर कमरे में पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा बना हुआ है।पंचायत के मुखिया लाल मांझी ने जानकारी दी कि इस जर्जर भवन के कारण आय, जाति, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर मनरेगा जैसे कई जरूरी योजनाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है।
संबंधित विभाग को बार-बार मरम्मती के लिए आवेदन दिए गए, मगर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।नया भवन निर्माण का प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक समाधान सामने नहीं आया है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। पंचायत भवन की जर्जर स्थिति न केवल आमजन के लिए खतरा है, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भी इससे प्रभावित हो रही हैं।