Jamshedpur/Bagbera: बागबेड़ा शंख बाबा मैदान एवं बागबेड़ा गणेश नगर जाने वाले रास्ते के समिप कचरा जमा होने के कारण क्षेत्रीय के लोग त्रस्त है। उन्हें डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी एवं गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है। (नीच पढ़े)
बारिश के कारण इन कचरो में पानी जमा हो रहा है जिससे डेंगू का खतरा और भी बढ़ जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क किनारे कचरा जमा होने के कारण लोगों को आने जाने के लिए भी काफी सोचना पड़ रहा है। इस मुख्य समयस्य पर सभी जनप्रतिनिधि की अनदेखी साफ देखी जा रही है।
उधर राजनीति तथा अपने पद के लोभी लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं इधर जनता के मूल समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चों से लेकर के बूढ़े तक डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी का शिकार बन रहे है। अब जनप्रतिनिधियों को बताना चाहिए कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है?