Procession Guidelines: मुहर्रम के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारी, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी, प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में समिति सदस्यों द्वारा जुलूस मार्ग पर सफाई, रोशनी, अवरोध हटाने, बेरिकेडिंग एवं मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई। उपायुक्त ने सभी मुद्दों पर समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जुलूस उसी परंपरागत मार्ग से निकाला जाए, नया मार्ग स्वीकृत नहीं होगा। जुलूस की वीडियोग्राफी, ड्रोन से निगरानी, सोशल मीडिया पर विशेष टीम की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बल की बढ़ी हुई तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईउपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर या अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का निर्देशएसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि मुहर्रम धार्मिक पर्व है, इसका राजनीतिक प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। धार्मिक मर्यादाओं का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनाएं।
ग्रामीण एवं शहरी एसपी के निर्देशग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने ताजिया की ऊंचाई और संरचना पर ध्यान देने को कहा, वहीं सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने खतरनाक स्टंट, नशा व बाइक स्टंट्स से बचने की सख्त हिदायत दी। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी समितियों को स्वयंसेवकों की सूची संबंधित थानों को सौंपने के निर्देश दिए गए।