Police Promotion: झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 64 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इन पदों में से 61 अनरक्षित श्रेणी के हैं, जबकि एक पद अनुसूचित जनजाति और दो पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
डीएसपी के स्वीकृत पदों में बढ़ोतरी
राज्य सरकार ने डीएसपी के स्वीकृत पदों की संख्या भी बढ़ा दी है। पहले डीएसपी के 167 स्वीकृत पद थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 194 कर दिया गया है। यानी स्वीकृत पदों में 27 की बढ़ोतरी हुई है।
प्रमोशन का इंतजार कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी
गौरतलब है कि झारखंड में 7-10 JPSC परीक्षा को करीब चार साल बीत गए हैं। परीक्षा पास करने वाले डीएसपी रैंक के अधिकारी अभी भी पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी डीएसपी के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है, जबकि जूनियर रैंक के अधिकारियों को प्रमोट कर डीएसपी बना दिया गया है।