Jamshedpur: उलीडीह थाना अंतर्गत NH33 पर डिमना चौक के पास शुक्रवार तड़के सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के शव गृह में रखवा दिया गया है. इधर, पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है. मृतक की उम्र 30-35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी लेनी चाही, पर सभी ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. किसी अज्ञात वाहन के धक्के से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है.
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के एसएसपी ने 15 थानेदार और पुलिस अधिकारियों को बदला, मानगो, एमजीएम, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर, सुंदरनगर समेत कई थाना के प्रभारी हटाये गये
Jamshedpur Police Transfer Posting : जमशेदपुर के वरीय पुलिसअधीक्षक (एसएसपी) पीयुष पांडेय ने 15 पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों का...