Poisonous Snake Rescue: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के निवासी गोविंद कैवर्त के घर में करीब 4 से 5 फीट लंबा विषैला नाग सांप दिखाई दिया। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए सांप को एक डस्टबिन में बंद किया और सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। ग्रामीणों का कहना है कि सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा, जिससे किसी को नुकसान न पहुंचे।रेस्क्यू के दौरान नाग ने कई बार अपना फन उठाकर हमला करने की कोशिश की, जिससे उसकी विषैली प्रकृति और भी स्पष्ट हो गई।
जानकारों के मुताबिक, इस तरह के नाग सांप का जहर इतना जहरीला होता है कि एक बार डसने पर कई लोगों की जान भी जा सकती है।गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों की सतर्कता और साहस की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।