Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन पे 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 वंदे भारत ट्रेनों की रवानगी के लिए रिमोट की बटन दबाएंगे, फिर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे यह कार्यक्रम 10 मिनट का होगा इसके बाद स्टेशन के बाहर पार्किग स्थल पर समारोह होगा. यहां आयोजित होने वाला कार्यक्रम 50 मिनट का होगा. बुधवार को एसपीजी रेलवे स्टेशन को अपनी निगरानी में ले लेगी टीम में आईजी, डीआईजी, एसपी, इंस्पेक्टर, कमांडो शामिल होंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान यह जानकारी दी मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक पीएम की कार्यक्रम मिनट दर मिनट की सूची नहीं आई है लेकिन जो बातचीत हुई है उसके अनुसार कार्यक्रम तय कर लिया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान यात्रियों के निकासी वर्मा माइंस आरएमएस गेट से होगी
टाटानगर से पटना और बरहमपुर के लिए वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे चक्रधरपुर मंडल को इन दोनों ट्रेनों के अलावा एक और ट्रेन मिली है जो रावलकिला हावड़ा वंदेभारत है वह टाटानगर होकर जाएगी जीएम ने बताया कि स्टेशन पर प्रधानमंत्री के आगमन से करीब डेढ़ घंटे पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेनों का आगमन रोक दिया जाएगा दूसरे प्लेटफार्म पर आगमन सामान्य रूप से होगा जो ट्रेन इन प्लेटफार्म पर आएंगे उसके यात्रियों की निकासी का गेट बर्मामाइंस और आरएमएस गेट से होगा.
रेल जीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे वहीं स्टेशन परिक्षेत्र से वह शहर वासियों का संबोधित भी करेंगे उनका पूरा कार्यक्रम लगभग 60 मिनट का होगा वह इसके बाद बिष्टुपुर में आयोजित रोड शो और गोपाल मैदान में भाजपा के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे रेल जी हमने बताया कि प्रधानमंत्री के आवागमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है आरपीएफ की पूरी टीम 5 दिन से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर रही है राज की सुरक्षा इकाई इसमें लगी हुई है स्टेशन परिक्षेत्र के प्लेटफार्म नंबर एक को एसपीजी 11 सितंबर से ही अपने निगरानी में ले लेगी.