P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर गई। यह घटना करीब सुबह 11 बजे घटी, जब मॉल में ग्राहक धीरे-धीरे आने लगे थे और कुछ कर्मचारी पहले से अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। गिरती सीलिंग की आवाज से लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, हालांकि राहत की बात रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मॉल के सीलिंग अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई। सीलिंग के साथ-साथ प्लास्टर और धूल भी गिरा, जिससे वहां खड़े लोग अचानक डर गए और इधर-उधर भागने लगे। घटना के तुरंत बाद मॉल प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को खाली करवा दिया
नियमित ग्राहकों में घटना के बाद मॉल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराज़गी जताई और कहा कि जब मॉल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की घटनाएं हों, तो भरोसा डगमगा जाता है।