Patna Kids Murdered:पटना से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों—अंजली और अंश—को कथित रूप से घर में जिंदा जलाकर मार डाला गया। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर में आराम कर रहे थे और उनके माता-पिता काम पर थे।
स्कूल से लौटने के बाद सो रहे थे बच्चे
घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है। दोनों बच्चे—अंजली और अंश—स्कूल से लौटकर अपने घर में आराम कर रहे थे। घर में उस समय कोई और मौजूद नहीं था। इसी दौरान अचानक घर में आग लगने की सूचना मिली। जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते या मदद के लिए पहुंचते, तब तक आग ने दोनों मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया।
माता-पिता सरकारी नौकरी में, बच्चों की मौत से सदमे में परिवार
मृतक बच्चों की मां पटना एम्स में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं, जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। बच्चों के पिता ने स्पष्ट तौर पर हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस और प्रशासन की टीम जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चों को जिंदा जलाकर मारा गया है और यह मामला केवल दुर्घटना नहीं लग रहा। पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में गुस्से का माहौल, न्याय की मांग तेज
इस दर्दनाक घटना के बाद जानीपुर और आसपास के इलाकों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों की निर्मम मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
हत्या या दुर्घटना? जल्द खुलेगा राज
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आगज़नी एक सुनियोजित हत्या थी या किसी तरह की लापरवाही। फिलहाल परिवार का आरोप है कि यह सीधे तौर पर हत्या है और किसी करीबी या जान-पहचान वाले की साजिश भी हो सकती है।