Patna: पटना में मोबाइल मरम्मत के विवाद को लेकर पटेल छात्रावास के 20-25 छात्रों ने सन्नी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के मालिक रोशन कुमार और उसके स्टाफ सोनू पर फायरिंग कर दी. सोनू के हाथ गोली लगी है, जबकि रोशन को छूते हुए गोली निकल गई. घायल अवस्था में सोनू को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
छात्रों ने मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर के मालिक पर की फायरिंग
आपको की बताये कि ये पूरी घटना कदमकुआं के मुसल्लहपुर की है. ,जहां रविवार की रात छात्रों ने सात-आठ राउंड फायरिंग की, और खोखा भी चुनकर ले गए. वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. घटना के बाद पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी,सभी छात्र फरार है.
दो लोगों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के एक छात्र ने रोशन को मोबाइल बनाने के लिए दिया था, कुछ खराबी रह जाने पर वो छात्र शाम मोबाइल लेकर आया,रोशन ने कहा कि बन जायोगा, कल आना.इस पर रोशन से वो छात्र उलझ गया. दोनों में नोकझोंक होने लगी, उसके बाद छात्र रोशन को धमकी देकर हॉस्टल चला गया. फिर वो हॉस्टल से 20-25 छात्रों को लेकर आया और रोशन को पीटने लगा.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41