Patna: हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था.जिसमे प्राथमिक ,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 24, 25 और 26 अगस्त को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल 20 उम्मीदवारों को 5 साल के लिए आगामी परीक्षा से रिस्ट्रिक्टेड कर दिया गया है.
आपको बताये कि अभ्यर्थियों को अलग-अलग कारण की वजह से अगले 5 साल के लिए परीक्षा देने पर रोक लगाई गई है. कुछ अभ्यर्थियों पर आधार कार्ड सत्यापन में असफल पाए जाने पर का कार्रवाई हुई है, तो वही कुछ अभ्यर्थियों के जगह कोई दूसरा परीक्षा दे रहा था, जिस कारण कार्रवाई की गई, इसके अलावा कई अभ्यर्थी बायोमेट्रिक जांच में बेमेल पाए गए.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41