Patmada Shocking Crime: सरायकेला-खरसावां जिले के पटमदा अनुमंडल अंतर्गत बोड़ाम थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या का खुलासा गुरुवार को पुलिस ने कर दिया। धोबनी गांव निवासी 65 वर्षीय भावी सिंह की हत्या गांव की ही तीन महिलाओं ने मिलकर की थी। पुरानी दुश्मनी के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में सड़क किनारे पुलिया के पास झाड़ियों में छुपा दिया गया था।
सीएससी सेंटर जाते वक्त घात लगाकर किया गया हमला
सोमवार 4 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे भावी सिंह अपने घर से पेंशन की राशि निकालने के लिए कुईयानी गांव स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जा रही थीं। रास्ते में जैसे ही वह आरोपियों के घर के पास से गुजरीं, पहले से घात लगाए बैठीं गांव की तीन महिलाओं – उलासी सिंह, रवनी सिंह और सोमवारी सिंह – ने उन्हें पीछे से दबोच लिया।
इस दौरान तीनों में से एक महिला ने दावली (कटारी) से उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया। गंभीर चोटों के कारण भावी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को बगल के झाड़ियों में फेंक दिया गया। यह स्थान जंगलों के बीच स्थित है, जहां दिन के उजाले में भी सन्नाटा पसरा रहता है, जिस कारण वारदात किसी की नजर में नहीं आई।
शक से शुरू हुई जांच‚ कबूलनामे पर खत्म
बुजुर्ग महिला के घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मंगलवार को भावी सिंह का शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छानबीन के दौरान मृतका के पुत्र अर्जुन सिंह ने तीनों आरोपी महिलाओं पर पहले से चली आ रही दुश्मनी का ज़िक्र किया।
थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने शक के आधार पर तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया और जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया जेल
पूछताछ के बाद गुरुवार दोपहर को तीनों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।